राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर में मिलेट मेले का आयोजन 1 अप्रैल को

24 मार्च 2023, इंदौर: इंदौर में मिलेट मेले का आयोजन 1 अप्रैल को – संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन इंदौर एवं जिला प्रशासन द्वारा मिलेट मेले का आयोजन एक अप्रैल 2023 को 56 दुकान पर किया गया है। एक अप्रैल 2020 को सुबह 7 से 9 के बीच वाकेथान भी होगी, जो 56 दुकान से शुरू होकर लैंटर्न चौराहा एवं हाई कोर्ट होते हुए पुनः 56 दुकान पहुंचेगी। इसके पश्चात ईट रॉइट मेले का आयोजन दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। जिनमें विभिन्न स्टालों में मिलेट (श्री अन्न) के स्टॉल लगाए जाएंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस संबंध में आज 56 दुकान परिसर में एक बैठक संपन्न हुई। संयुक्त नियंत्रक खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल श्री अजीजा असरफ, अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोपाल श्री डीके वर्मा, ड्रग कंट्रोलर भोपाल श्री शोभित कोष्टा, एसएससीआई की इवेंट ऑर्गेनाइजर सुश्री मेघा, 56 दुकान इंदौर के व्यापारीगण एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (23 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement