मौसम विभाग की चेतावनी: दलहनी-तिलहनी व सब्जी फसलों पर पाले का खतरा, बचाव के लिए तुरंत करें ये काम
31 दिसंबर 2025, भोपाल: मौसम विभाग की चेतावनी: दलहनी-तिलहनी व सब्जी फसलों पर पाले का खतरा, बचाव के लिए तुरंत करें ये काम – मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में रात्रि का तापमान तेजी से कम होने की संभावना बताई जा रही है। तापमान में होने वाली इस गिरावट का असर खासकर दलहनी/तिलहनी एवं सब्जी वाली फसलों पर पाले के रूप में होने की आशंका रहती है।
रायसेन जिले के उप संचालक कृषि केपी भगत ने इस संबंध में जिले के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समस्त मैदानी अमला अपने-अपने क्षेत्र के किसानों से सतत सम्पर्क स्थापित कर उन्हें पाले के बचाव की सलाह देने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर ढोडी पिटवाकर सभी किसानों को सचेत करने के साथ-साथ क्षेत्र में सघन भ्रमण कर फसलों की स्थिति पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है।
जिले के समस्त मैदानी अमले यथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को पाले से बचाव हेतु कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा सुझाए गए उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए है। पाले से फसलों के बचाव हेतु किसानों को समझाइश दी जा रही है कि रात्रि में विशेषकर खेत की मेड़ों पर कचरा तथा खरपतवार आदि जलाकर धुंआ करें। जिससे धुएं की परत फसलों के ऊपर आच्छादित हो जाए।
शुष्क भूमि में पाला पड़ने का जोखिम अधिक होता है, अतः फसलो में स्प्रिंकलर के माध्यम से हल्की सिंचाई करना चाहिए। थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर 15-15 दिन के अंदर से छिडकाव भी पाले के विरूद्ध उपयोगी उपाय है। इसी प्रकार 8 से 10 किग्रा सल्फर डस्ट प्रति एकड़ का भुरकाव अथवा घुलनशील सल्फर 300 ग्राम प्रति 300 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ छिडकाव करना भी पाले के विरूद्ध कारगर पाया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


