MP में सोलर पंप स्थापना का महाअभियान शुरू, अगले साल तक लगेंगे 10 लाख पंप; सीएम यादव ने दिए निर्देश
07 अगस्त 2025, भोपाल: MP में सोलर पंप स्थापना का महाअभियान शुरू, अगले साल तक लगेंगे 10 लाख पंप; सीएम यादव ने दिए निर्देश – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसानों को कुसुम योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। इस योजना के तहत खेतों में सोलर पंप लगाने के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को इस योजना का सीधा फायदा मिलना चाहिए।
सीएम ने स्पष्ट किया कि नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग और इससे जुड़ी सभी एजेंसियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करना होगा ताकि तय लक्ष्य समय पर पूरा हो सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
एक साल में लगेंगे 10 लाख सोलर पंप
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में सोलर पंप लगाने का अभियान शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। जानकारी दी गई कि अगले वर्ष तक कुल 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
किसानों को बिजली बिल से मिलेगी राहत
खेतों में सोलर पंप लगने से किसानों को सामान्य बिजली पर होने वाले खर्च से राहत मिलेगी। इसके साथ ही, यह योजना अन्य किसानों को भी प्रेरित करेगी। इससे प्रदेश में सौर ऊर्जा का उपयोग तेजी से बढ़ेगा। सरकार इस अभियान के लिए किसानों में जागरूकता भी बढ़ाएगी।
सरकार की योजना है कि भविष्य में किसान अपनी उत्पादित सौर ऊर्जा को बाजार में बेच भी सकें। इससे किसानों की अतिरिक्त आमदनी का रास्ता खुलेगा।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री राकेश शुक्ला, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: