कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: श्योपुर में 1 लाख से अधिक की अवैध यूरिया ज़ब्त, एक पर FIR दर्ज
08 दिसंबर 2025, श्योपुर: कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: श्योपुर में 1 लाख से अधिक की अवैध यूरिया ज़ब्त, एक पर FIR दर्ज – मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मानुपर में अवैध रूप से खाद के विक्रय मामले में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। उप संचालक कृषि मुनेश शाक्य ने बताया कि मानपुर थाने में अवैध रूप से खाद का विक्रय करने के मामले में रामगोपाल गुप्ता निवासी मानपुर के विरूद्ध वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शरद रघुवंशी की सूचना पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7 के तहत अपराध क्रमांक 246/2025 दर्ज किया गया है।
उन्होने जानकारी दी कि गत 2 दिसंबर को मानपुर में सोशल मीडिया पर अधिक दर पर खाद विक्रय का वीडियों वायरल की शिकायत की जांच पर रामगोपाल गुप्ता द्वारा खाद का अवैध भंडारण करना पाया गया था। तत्समय गोदामों को सील्ड किया गया था, इसके पश्चात् पंचनामा बनाकर दोनो गोदामों को खोला गया, जिसमें 305 बैग और 100 बैग कुल 405 बैग यूरिया मात्रा 182.25 क्विंटल पाई गई, जिसकी कीमत 1 लाख 8 हजार 337 रूपये है। उक्त आधार पर रामगोपाल गुप्ता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


