ग्वालियर में अमानक उर्वरक बेचने पर बड़ी कार्रवाई, छाया कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस निरस्त
24 दिसंबर 2025, ग्वालियर : ग्वालियर में अमानक उर्वरक बेचने पर बड़ी कार्रवाई, छाया कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस निरस्त – ग्वालियर जिले के किसानों को मानक एवं गुणवत्तायुक्त रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न खाद दुकानों से लगातार उर्वरकों के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच कराई जा रही है। इस कड़ी में कल्याणपुर तिराहा पिछोर रोड डबरा स्थित मैसर्स छाया कृषि सेवा केन्द्र से लिए गए नमूने जांच में अमानक पाए जाने पर प्रोपराइटर अरविंद शर्मा के नाम से जारी उर्वरक विक्रय अधिकार पत्र निरस्त कर दिया गया है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर इस उर्वरक भण्डार की जांच कर नमूने लिए गए थे। उर्वरक के भण्डारण एवं विक्रय से संबंधित नियंत्रण आदेश व नियमों के तहत उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रणवीर सिंह जाटव द्वारा विक्रय अधिकार पत्र निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। उप संचालक कृषि जाटव ने बताया कि गत सितम्बर माह में इस फर्म से उर्वरक के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच कराई गई थी। जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाया गया है। इस संबंध में विक्रेता मैसर्स छाया कृषि सेवा केन्द्र को सुनवाई का पूरा मौका दिया गया। इसके बाद विधिवत कार्रवाई की गई है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


