राज्य कृषि समाचार (State News)

छतरपुर में अवैध खाद भंडारण पर हुई बड़ी कार्यवाही

20 नवंबर 2024, छतरपुर: छतरपुर में अवैध खाद भंडारण पर हुई बड़ी कार्यवाही – जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा जिले में अवैध खाद कालाबाजारी रोकने और किसानों को सुचारू रूप से खाद उपलब्ध कराने के लिए कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है। ईशानगर के एक गोदाम में विभिन्न खाद की  557  बोरियां जब्त की गई , वहीं नौगांव से बड़ा मलहरा जा रहे पिकअप वाहन की जांच में  50 बोरी डीएपी को जब्त किया गया। ईशानगर थाने में दोनों मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में ईशानगर के गोदाम में एसडीएम और कृषि अधिकारी द्वारा कुल 557 बोरी विभिन्न खाद की बोरियां जब्त की गई है। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 5 हजार 627 रुपए है। जिसमें एनपीके मध्य भारत एग्रो प्राइवेट लि की  192 बोरी, एनपीके आईपीएल कंपनी की 55 बोरी, जिंकेटिड एसएसपी अन्नदाता 58 बोरी एवं यूरिया आईपीएल कंपनी की 55 बोरी तथा यूरिया एनएफएल कंपनी की 197 बोरी का अवैध भंडारण पाया गया। संबंधित संतोष अग्रवाल के पास उर्वरक निर्माण, विक्रय एवं भण्डारण की कोई अनुज्ञप्ति स्वीकृत  नहीं  है। इनके विरुद्ध  अवैध  उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के  नियमों  का उल्लंघन किया गया। जो कि दण्डनीय है। संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा ईशानगर थाने में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज कराया गया है और जब्त खाद डबल लॉक छतरपुर में रखा गया। इसके अलावा बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के विरुद्ध भी कार्यवाही जारी है।

इसी तरह कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने नौगांव से बड़ा मलहरा जा रहे पिकअप वाहन की जांच करते हुए 50 बोरी डीएपी को जब्त किया है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की जांच में चालक महेश  पिता बृजगोपाल तोमर निवासी बड़ामलहरा के पास डीएपी के परिवहन का बिल और  चालान  नहीं पाया गया है। कृषि विभाग की टीम ने डीएपी के परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर आरोपी महेश तोमर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के उल्लंघन पर मामला दर्ज कराया है। ईशानगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम करते हुए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements