कैथल में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली कीटनाशक जब्त
29 सितम्बर 2025, कैथल: कैथल में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली कीटनाशक जब्त – हरियाणा के कैथल जिले में 28 सितम्बर को कृषि विभाग ने पुलिस थाना पुंडरी क्षेत्र में छापेमारी की। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीओ सतीश कुमार नारा ने किया। विभाग की टीम ने छापे के दौरान बड़ी मात्रा में नकली, मिलावटी, अवैध और तस्करी कर लाए गए कीटनाशक जब्त किए।
जब्त सामग्री में कई प्रमुख कंपनियों के उत्पाद शामिल पाए गए। इनमें बेयर कंपनी के रीजेंट अल्ट्रा और नैटिवो, यूपीएल का साफ, सिंजेंटा के विरटाको और अमिस्टार, एफएमसी का फेर्टेरा तथा धनुका का कैलडन 4जी शामिल हैं। ये सभी उत्पाद बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहीत किए गए थे।
कृषि विभाग ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर कीटनाशक अधिनियम की धारा 18, कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 और 65, ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103 और 104 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 314(4), 336(3), 338 और 340 के अंतर्गत दर्ज की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के नकली और अवैध कीटनाशक किसानों तक पहुँचने की स्थिति में फसलों को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं और उत्पादन क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture