मध्यप्रदेश: किसानों को मूंग की खरीदारी का 111.05 करोड़ रुपये का भुगतान, बची राशि जल्द पूरी होगी
13 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: किसानों को मूंग की खरीदारी का 111.05 करोड़ रुपये का भुगतान, बची राशि जल्द पूरी होगी – मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इस वर्ष कुल 4,386 किसानों से 12,887.70 मीट्रिक टन मूंग की खरीदारी की गई है। खरीदी की कुल राशि लगभग 111.89 करोड़ रुपये है, जिसमें से 111.05 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को पहले ही किया जा चुका है।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि केवल 19 किसानों की राशि लगभग 84 लाख रुपये शेष है। इनमें से 45.88 लाख रुपये की रकम ईपीओ साइन होकर बैंक प्रक्रिया में है और जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। बाकी बचे 38.12 लाख रुपये तकनीकी कारणों से भुगतान के लिए लंबित थे। इस दौरान किसानों के बैंक खाते की क्रेडिट लिमिट और आधार लिंक से जुड़ी समस्याएं सामने आई थीं।
अधिकारी ने कहा कि किसानों ने अपने बैंक खातों में आवश्यक संशोधन और अपडेट कर लिए हैं। इसलिए शेष राशि भी जल्द ही ईपीओ रिपोर्ट के माध्यम से भुगतान कर दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी किसानों को उनका पूरा भुगतान समय पर मिल जाएगा और कोई भी किसान भुगतान से वंचित नहीं रहेगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture