मध्यप्रदेश: राधेश्याम परिहार को ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड, कृषि में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली में हुए सम्मानित
11 दिसंबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: राधेश्याम परिहार को ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड, कृषि में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली में हुए सम्मानित – कृषि के क्षेत्र नवाचार कर जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और औषधीय फसलों के उत्पादन के लिये आगर-मालवा जिले के ग्राम बिनायगा बड़ौद के उन्नतशील कृषक राधेश्याम परिहार को नई दिल्ली में मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड एवं फार्मर ऑफ द ईयर 2025 से सम्मानित किया गया।
आईसीएआरग्राउंड पूसा नई दिल्ली में विश्व स्तरीय कृषि जागरण पत्रिका द्वारा आयोजित मिलेनियर फार्मर नेशनल अवार्ड समारोह में परिहार एग्रो हर्बल एंड एग्री बिजनेस के डायरेक्टर परिहार को भी आमंत्रित किया गया था। जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय मिश्रा, राज्य मंत्री (उ.प्र.) गिरीश चंद्र मिश्रा, बुल्गारिया दुबई रसिया के प्रेसिडेंट के द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।
परिहार ने अपने मालवा माटी ब्रांड के मसाले एवं औषधीय उत्पाद से आगर जिले को देश के अनेक महानगरों में एक नई पहचान दी है। परिहार को यह सम्मान उनकी कृषि के प्रति समर्पण स्वदेशी जैविक उत्पाद कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट योगदान को दर्शाता है एवं पूरे जिले समाज और कृषक समुदाय के लिए प्रेरणा स्रोत है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


