राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: 1 दिसंबर से धान उपार्जन होगा शुरू, कलेक्टर ने मशीनें, तौल कांटे और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

29 नवंबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: 1 दिसंबर से धान उपार्जन होगा शुरू, कलेक्टर ने मशीनें, तौल कांटे और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश – मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन संबंधी तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान उपार्जन का कार्य निर्धारित केंद्रो में किया जाए इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राज्य शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्र में किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करे, उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाएं बनाने और पर्याप्त सुविधाओं जैसे जन सुविधाएं, उपार्जन उपकरण, सूचना पटल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सुरक्षात्मक सुविधाएं, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी से सभी उपार्जन केन्द्रों में उपार्जित धान को आकस्मिक वर्षा से बचाव हेतु तिरपाल का इंतजाम करने तथा वर्षा जल के निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था करने सहित अन्य रणनीति बनाने के संबंध में भी चर्चा की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को ट्रांसपोर्टर, उपार्जन केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, धान के उठाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में मशीनों की उपलब्धता के साथ ही सभी मशीन चालू रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने समिति स्तर पर भी धान उपार्जन होने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने सर्वेयर की ट्रेनिंग तथा मानक गुणवत्ता रखरखाव संबंधी निर्देश दिए।  

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा उपार्जन केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका निराकरण तत्काल करना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने सभी सर्वेयरों को धान उपार्जन की अवधि के दौरान उपार्जन केंद्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में धान के व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने हेतु उचित व्यवस्था तथा धान की गुणवत्ता परीक्षण हेतु उपकरण की उपलब्धता, किसानों को राशि का भुगतान सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।  

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अनीता सोरते, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement