राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: ई-मंडी तथा एमपी फार्म गेट एप को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड-2025

22 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: ई-मंडी तथा एमपी फार्म गेट एप को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड-2025 – नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर के सिल्वर ओक हॉल में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड – 2025 मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रवृत्त ई-मंडी एप को स्कॉच गोल्ड तथा एमपी फार्म गेट एप को स्कॉच सिल्वर अवार्ड दिया गया। दोनों एप्लीकेशन एनआईसी, भोपाल द्वारा विकसित की गई है।

पुरस्कार प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष प्रो. एस. महेंद्र देव, 15वें वित्त आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एन के सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली डॉ. पिंकी आनंद, पूर्व सचिव केन्द्र सरकार डॉ. एम रामचंद्रन और अध्यक्ष स्कॉच ग्रुप समीर कोचर द्वारा दिया गया।

Advertisement
Advertisement

प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत्तम की ओर से वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी भोपाल  मुशर्रफ सुल्तान, सहायक संचालक मंडी बोर्ड भोपाल  योगेश नागले और डॉ. निरंजन सिंह द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।

ई-मंडी एप्लीकेशन

यह एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है। मंडी प्रांगण में प्रवेश से लेकर नीलामी, तौल‚ भुगतान और अनुज्ञा की कार्यवाही का रियल टाइम कंप्यूटराइजेशन है। ई-मंडी योजना प्रदेश की सभी 259 मंडियों में क्रियाशील है। वर्तमान में 32 लाख से अधिक कृषक योजना से सीधे जुड़कर लाभ ले रहे हैं।

Advertisement8
Advertisement

एमपी फार्म गेट ऐप

यह एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन है‚ जिसे किसान अपने एंड्राइड मोबाइल पर निःशुल्क डाउनलोड कर अपने दाम पर अपने घर, खलियान, गोदाम से अपनी कृषि उपज को बेचने में सक्षम हुए हैं। किसानों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश में मध्यप्रदेश इकलौता राज्य है। इस ऐप का उपयोग कर 8.5 लाख से अधिक कृषकों द्वारा 8.5 लाख मेट्रिक टन से अधिक विभिन्न कृषि उपज विक्रय की गई हैं।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement