राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ का बोनस करेंगे वितरित

22 अगस्त 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ का बोनस करेंगे वितरित – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्योपुर जिले के कराहल में 22 अगस्त को आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 115 करोड़ रुपये के बोनस का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम में 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 के तेंदूपत्ता संग्रहण के लाभांश के रूप में यह बोनस राशि दी जाएगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री 21 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और 16 करोड़ 39 लाख रुपये के नए विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

बोनस और विकास की सौगात

कार्यक्रम के तहत ग्वालियर और शिवपुरी वन वृत्त के श्योपुर वन मंडल सहित 6 वन मंडलों की 89 लघु वनोपज समितियों के 52,305 संग्राहकों को इस बोनस राशि का वितरण किया जाएगा। श्योपुर जिले में संचालित 16 लघु वनोपज सहकारी समितियों में 12,849 तेंदूपत्ता संग्राहक पंजीकृत हैं। वर्ष 2023 में तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3,000 रुपये प्रति मानक बोरा थी, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 2024 के लिए बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया है।

विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 21 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित 13 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इन कार्यों में जल आपूर्ति योजनाओं से लेकर शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं।

इसके साथ ही, 16 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत के 188 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 63 ग्राम पंचायतों में 80 गांवों के लिए विकास कार्य भी शामिल हैं। श्योपुर शहर में 30 लाख रुपये की लागत से संत श्री रैदास घाट का सौंदर्यीकरण और 9 लाख रुपये की लागत से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का शिलान्यास भी किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्योपुर-मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत, कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना और अन्य महत्वपूर्ण नेता भी शामिल होंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements