मध्यप्रदेश: कटनी पहुंची यूरिया की बड़ी खेप, किसानों की मांग पर भेजी गई 835 मीट्रिक टन खाद
07 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: कटनी पहुंची यूरिया की बड़ी खेप, किसानों की मांग पर भेजी गई 835 मीट्रिक टन खाद – खरीफ फसलों के सीजन में किसानों को समय पर खाद की सुविधा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की सक्रियता रंग ला रही है। मंगलवार को झुकेही रैक प्वाइंट पर यूरिया खाद की एक और बड़ी खेप पहुंची है। इस बार जिले को 835 मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया खाद प्राप्त हुआ है, जिससे अब किसानों को खाद की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि इसके पहले बीते शुक्रवार को भी जिले को 1030 मीट्रिक टन यूरिया की खेप प्राप्त हुई थी। लगातार दो रैक मिलने से अब जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है।
प्रशासन की पहल से मिली राहत
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले में उर्वरकों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर उनकी सक्रिय कोशिशों के चलते ही यह खेप कटनी जिले तक पहुंच पाई। नीम कोटेड यूरिया की यह रैक झुकेही रैक प्वाइंट पर उतारी गई, जहां से खाद को विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य जारी है।
कहां-कहां भेजा जा रहा है यूरिया?
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि इस बार आई 835 मीट्रिक टन यूरिया खाद को विभिन्न डबल लॉक केंद्रों और संस्थाओं को आवंटित किया जा रहा है। वितरण इस प्रकार किया जा रहा है:
वितरण केंद्र | आवंटित यूरिया (मीट्रिक टन) |
कटनी डबल लॉक केंद्र | 150 |
बहोरीबंद डबल लॉक केंद्र | 130 |
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कटनी | 300 |
CMS मार्केटिंग सोसायटी कटनी | 50 |
CMS उमरियापान–ढीमरखेड़ा | 55 |
CMS रीठी, CMS बड़वारा, प्रियदर्शनी विपणन विजयराघवगढ़, CMS बाकल और MP एग्रो कटनी | प्रत्येक को 30-30 |
इससे जिलेभर के किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
खाद दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य
कलेक्टर यादव ने सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे दुकानों के बाहर सूचना बोर्ड अवश्य लगाएं। इन बोर्डों पर प्रत्येक प्रकार के खाद की उपलब्धता और कीमत स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए, जिससे किसानों को पारदर्शी जानकारी मिल सके।
समस्या हो तो यहां करें शिकायत
किसान अगर खाद या बीज से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत का सामना कर रहे हैं, तो वे सीधे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।
– टेलीफोन नंबर: 07622-220071
– समय: कार्यालयीन समय में
कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि यदि किसी खाद केंद्र पर अनियमितता या अव्यवस्था दिखाई दे तो तत्काल जानकारी दें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: