मध्यप्रदेश: रायसेन में 5,316 वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को मिला किसान क्रेडिट कार्ड, साहूकारों पर निर्भरता हुई खत्म
25 दिसंबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: रायसेन में 5,316 वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को मिला किसान क्रेडिट कार्ड, साहूकारों पर निर्भरता हुई खत्म – मध्य प्रदेश में वनाधिकार पट्टाधारी जनजातीय वर्ग के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सहित सरकार की कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
रायसेन जिले में 5316 वनाधिकार पट्टाधारी जनजातीय किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए हैं। रायसेन जिले के सांची जनपद के ग्राम रतनपुर निवासी वनाधिकार पट्टाधारी किसान रूप बसंत आदिवासी भी किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से बेहद खुश हैं।
हितग्राही रूपबसंत ने बताया कि वर्षो से काबिज भूमि का अधिकृत स्वामित्व पट्टा नहीं होने से किसानों को मिलने वाली सरकार की योजनाओं सस्ता और आसान कर्ज, बीज, खाद, फसल बीमा सहित अन्य सुविधाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा था। खेती के लिए साहूकारों से ऊंची ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता था।
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित एमपी वनमित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पात्रतानुसार मुझे रकबा 0.325200 हैक्टेयर का कृषि भूमि पट्टा जारी किया गया। वन अधिकार पट्टा मिलने से उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता भी खुल गया। हितग्राही रूप बसंत द्वारा बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही के बाद उन्हें बैंक द्वारा केसीसी प्रदान किया गया। हितग्राही रूपबसंत ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनने से अब उन्हें बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर कृषि कार्य खाद-बीज के साथ ही मवेशी खरीदने के लिए भी कृषि ऋण स्वीकृत किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए हितग्राही रूपबसंत बताते हैं कि अब उन्हें साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। किसान क्रेडिट कार्ड से रूपबसंत और उनके परिवार की समृद्धि एवं कृषि संबंधी वित्तीय जरूरतों के लिए सस्ता और सुविधाजनक वित्तीय समाधान मिला है जिससे कृषि उत्पादन भी बढ़ा है और आय भी। इससे रूपबसंत की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है और जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


