मध्यप्रदेश: सारंगपुर में 5 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न, पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान तकनीकों की दी गई जानकारी
12 नवंबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: सारंगपुर में 5 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न, पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान तकनीकों की दी गई जानकारी – राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत राजगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा पशुपालन विभाग सारंगपुर द्वारा कपिलेश्वर गोशाला, सारंगपुर में कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं, गौसेवकों एवं मैत्री कार्यकर्ताओं के लिए 5 दिवसीय कृत्रिम गर्भाधान रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण में सारंगपुर क्षेत्र के 18 मैत्री गौसेवक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विशेषज्ञों पशु चिकित्सा अधिकारी विकासखंड सारंगपुर डॉ. अमित शाक्य द्वारा प्रतिभागियों को कृत्रिम गर्भाधान की प्रक्रिया, पशुओं की नस्ल सुधार, पोषण प्रबंधन, रोग नियंत्रण एवं आधुनिक तकनीकी विधियों की जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रेम किशोर खींची सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भी शामिल रहे।
पशु चिकित्सा अधिकारी विकासखंड सारंगपुर डॉ. शाक्या एवं विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से ग्रामीण स्तर पर पशुधन विकास, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि एवं किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। गौरतलब है कि पशुपालन विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे ग्रामीण युवाओं को स्वावलंबी बनने का अवसर मिल सके।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


