म.प्र. में दूसरे चरण की संभागीय बैठकें 7 जून से
24 मई 2024, भोपाल: म.प्र. मेंदूसरे चरण की संभागीय बैठकें 7 जून से – राज्य शासन ने दूसरे चरण की संभागीय बैठकों की तिथि घोषित कर दी है, यह बैठकें 7 से 19 जून 2024 तक होंगी।
ज्ञातव्य है कि कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एस.एन. मिश्रा की अध्यक्षता में गत 16 से 21 मई तक रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं इंदौर संभाग की संभागीय बैठकें हो गई हैं जिसमें रबी 2023-24 की समीक्षा एवं खरीफ 2024 के कार्यक्रम निर्धारण पर चर्चा कर मार्गदर्शी निर्देश दिए गए।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मिश्रा की अध्यक्षता में संभागीय बैठकों में प्रथम चरण में प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक कृषि एवं सहकारिता तथा द्वितीय चरण में 2 बजे से 6 बजे तक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, पशुपालन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग की समीक्षा की जाएगी। बैठकों में सम्बन्धित संभाग के एवं जिलों के समस्त अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण उक्त बैठकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति के पश्चात कार्यक्रम तय किया गया है।
कार्यक्रम
संभाग तिथि
भोपाल 7 जून
नर्मदापुरम 8 जून
उज्जैन 12 जून
ग्वालियर 14 जून
चंबल 15 जून
सागर 19 जून