राज्य कृषि समाचार (State News)

नरवाई प्रबंधन हेतु छोटी बेलर मशीन का लाइव प्रदर्शन

02 नवंबर 2025, मंडला: नरवाई प्रबंधन हेतु छोटी बेलर मशीन का लाइव प्रदर्शन – मंडला जिले में धान कटाई उपरांत खेत में खड़ी नरवाई को हटाने के लिये कृषि अभियांत्रिकी मंडला द्वारा कृषकों को बेलर मशीन अनुदान पर उपलब्ध करायी जा रही है। ग्राम अलीपुर वि.ख. नैनपुर के कृषक श्री तुलसीराम ठाकुर के खेत में बेलर मशीन का प्रदर्शन कृषि अभियांत्रिकी विभाग मंडला द्वारा किया गया। कृषि अभियांत्रिकी विभाग से सहायक कृषि यंत्री, मंडला श्रीमती प्रियंका मेश्राम, उपयंत्री भावना मरावी, कंपनी अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर मे. माँ वैष्णवी इंटरप्राइजेज के प्रबंधक श्री ललित नारायण उपाध्याय, मैनेजर श्री अनिल गौतम, डिमॉन्स्ट्रेटर श्री प्रेम सिंह धुर्वे, गोमधी कंपनी के जोनल मैनेजर द्वारा क्षेत्रीय कृषकों को नरवाई प्रबंधन बेलर, श्रेडर/मल्चर के लाभ और अन्य पराली न जलाने के लाभ समझाए  गए ।

नरवाई (फसल अवशेष) में आग लगाना कृषि के लिए नुकसानदायक होने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी हानिकारक है। इसके अलावा खेत की आग के अनियंत्रित होने पर जन-धन, संपत्ति, प्राकृतिक, वनस्पति और जीव-जन्तु नष्ट होने से व्यापक नुकसान भी होता है तथा नरवाई जलाने से खेत की मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवाणु नष्ट होने के कारण खेत की उर्वरा शक्ति घट जाती है और उत्पादन प्रभावित होता है। खेत में कचरा, भूसा, डंठल सड़ने के बाद भूमि को प्राकृतिक रूप से उपजाऊ बनाते हैं। इन्हें जलाकर नष्ट करना ऊर्जा नष्ट करने जैसा है। आग लगाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन भी होता है। जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

     बेलर मशीन के उपयोग से नरवाई को ईंधन के रूप में व अन्य औद्योगिक जरूरत के रूप में उपयोग कर अतिरिक्त लाभ कमाया जा सकता है। मशीन की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये एवं अनुदान की अधिकतम राशि 2 लाख 10 हजार रुपये है। उक्त मशीन कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अनुदान पर https://dbt.mpdage.org पोर्टल के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture