जानिए 24-27 अप्रैल तक मध्यप्रदेश की मंडियो में क्या रहा गेंहू का भाव
29 अप्रैल 2023, भोपाल: जानिए 24-27 अप्रैल तक मध्यप्रदेश की मंडियो में क्या रहा गेंहू का भाव – भारत में अभी मध्य और उत्तरी राज्यों में गेंहू की खरीदी का सीजन चल रहा हैं। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेंहू के समर्थन मूल्य पर दिन-प्रतिदिन मंडियों में गेंहू की कीमतें और उनकी आवकों में काफी अन्तर देखने को मिल रहा हैं।
इस हफ्ते की शुरूआत में मध्यप्रदेश की कालापीपल मण्डी में सबसे ज्यादा आवक देखी गयी हैं। मध्यप्रदेश की कालापीपल मण्डी में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा आवक 4456 टन रही हैं वही अधिकतम रेट 2375 रूपये प्रति क्वि. , न्यूनतम रेट 2080 रूपये प्रति क्वि. और मोडल रेट 2109 रूपये प्रति क्वि. रहा । दूसरे नंबर पर श्योपुरकलां मण्डी में 25 अप्रैल को सबसे अधिक आवक 1760.6 टन रही हैं वही अधिकतम रेट 2480 रूपये प्रति क्वि., न्यूनतम रेट 1516 रूपये प्रति क्वि और मोडल रेट 2053 रूपये प्रति क्वि रहा।
इस हफ्ते के मंडी दर विश्लेषण पर एक नजर डाले तो गेंहू का अधिकतम रेट खांतेगांव मंडी में 2698 रूपये प्रति क्वि. रहा हैं, लेकिन इस मंडी में गेंहू की अधिक कीमत आवक कम होने के कारण मिली।
25 अप्रैल को गेंहू की मंडियों में आवक को कम पाया गया हैं। ज्यादातर सभी मंडियों में गेहूं की कीमत व आवक कम ही रही हैं। सिर्फ मोमनबडोदिया मंडी में गेंहू की आवक कुछ बेहतर देखी गई जहां गेंहू की आवक 1000 टन रही और अधिकतम रेट 2126 रूपये प्रति क्वि., न्यूनतम रेट 2125 रूपये प्रति क्वि और मोडल रेट 2125 रूपये प्रति क्वि रहा।
कालापीपल मंडी में इस हफ्ते 10 हजार टन से अधिक आवक देखी गई। कालापीपल मंडी मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित हैं। ये मंडी मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख जिलो भोपाल, इंदौर और उज्जैन से लगी हुई हैं। इन जिलों में गेंहू का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन होता हैं। आने वाले हफ्तों में गेंहू की कीमते बढ़ने का अनुमान हैं, क्योकि मध्यप्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश देखी गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में 30 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर बारिश की संभावना बताई गई हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )