राज्य कृषि समाचार (State News)

खरीफ अग्रिम उर्वरक उठाव योजना 31 मई तक लागू, किसान लाभ उठाएं

20 अप्रैल 2023, धार: खरीफ अग्रिम उर्वरक उठाव योजना 31 मई तक लागू, किसान लाभ उठाएं – खरीफ वर्ष 2023 हेतु किसानों के लिये अग्रिम उर्वरक उठाव की योजना लागू है, उर्वरकों के अग्रिम उठाव की योजना की अंतिम तिथि 31 मई तक है । जिले के किसान भाई अपने क्षेत्र की समितियों से आवश्यकतानुसार के.सी.सी. की लिमिट की राशि के साथ रासायनिक उर्वरक का उठाव शुरू करें , ताकि आगामी खरीफ में किसी प्रकार की कठीनाई न हो। यह बात कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने उनकी अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कृषि एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षा बैठक में कही। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा रबी सीजन की समीक्षा एवं आगामी खरीफ 2023 की अच्छी तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए।

बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि उर्वरकों की आवश्यकता किन-किन क्षेत्रों में कितनी रहेगी, क्षेत्र एवं फसल अनुसार प्लॉन तैयार करें तथा मिलेट मिशन अंतर्गत मिलेट की फसलो का रकबा बढ़ाएं एवं उन्नत बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें । लम्बे रेशे के कपास का प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण कर एफ०पी०ओ० स्व सहायता समूह को भी जोड़ने एवं लम्बे रेशे के क्षेत्र के कपास को चिन्हांकित करे एवं कृषि उद्योग को बढ़ावा देवे गुण नियंत्रण अंतर्गत शासन द्वारा जारी खाद/ बीज / दवाई के नमूनों के लक्ष्यों की पूर्ति निजी एवं सहकारिता क्षेत्र से लिये जाकर कालाबाजारी पर रोकथाम करे।

कृषि अभियांत्रिकी अंतर्गत कौशल विकास उन्नयन हेतु इच्छुक एवं बेरोजगार युवकों, किसान उत्पादक संगठन आदि को ट्रेक्टर रिपेयर एवं मेन्टेनेन्स का इन्दौर में प्रशिक्षण दिये जाने हेतु प्रशिक्षण हेतु नामांकित करे। किसान उत्पादक संगठन को कृषि ड्रोन के उपयोग हेतु प्रशिक्षण दिया जाये। किसान उत्पादक संगठन को मण्डी सचिव नियमानुसार मण्डी लायसेन्स जारी करे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के. एल. मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement