राज्य कृषि समाचार (State News)

सिंचाई कार्य के लिये सिंचाई प्रकोष्ठ गठित

05 नवंबर 2025, हरदा: सिंचाई कार्य के लिये सिंचाई प्रकोष्ठ गठित – हरदा 3 नवम्बर 2025/ वर्ष 2025-26 के रबी सिंचाई कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये संभागीय कार्यालय हरदा व टिमरनी में सिंचाई प्रकोष्ठ गठित  किए गए  हैं । अनुविभागीय अधिकारी अजनई उपनहर अनुविभाग हरदा श्री मौसम पोरते मोबाइल नम्बर 9131257384 व अनुविभागीय अधिकारी अजनई उपहर अनुविभाग टिमरनी श्री विनीत वोर्याले को मोबाइल नम्बर 9516852837 को सिंचाई प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ जल प्रवाह से संबंधित अभिलेख संधारण के साथ किसानों से प्राप्त शिकायतों को भी दर्ज कर उनके निराकरण हेतु सभी संबंधितों को उसी दिन जानकारी देगा।

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग हरदा सुश्री सोनम वाजपेयी ने प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक के लिये चौकीदार श्री चंद्र गोपाल ढोके मोबाइल नम्बर 7389689255, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये स्टोर अटेंडेंट श्री कैलाश दोगने मोबाइल नम्बर 8109836047 व चौकीदार श्री संतोष ढोल्या मोबाइल नम्बर 7049646580 तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिये चौकीदार श्री सफी खान मोबाइल नम्बर 9009411819 की दूरभाष ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा अवकाश के दिनों में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिये फिटर श्री जगन लाल साहू मोबाइल नम्बर 7554511861 व दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक के लिये भृत्य श्री पूनमचंद केवट मोबाइल नम्बर 8305361390 की दूरभाष ड्यूटी लगाई गई है।

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग टिमरनी ने प्रातः 6 से 2 बजे तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्री यशवंत सिंह सोलंकी मोबाइल नम्बर 734215269 व अमीन श्री बी.एस. वर्मा मोबाइल नम्बर 9669526404 तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्री मधुवन उरमालिया मोबाइल नम्बर 7770999321 व अमीन श्री राजेश पुरी मोबाइल नम्बर 8305584622 की दूरभाष ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार अवकाश दिनों के लिये सुबह 6 बजे से 2 बजे तक के लिये प्रोसेस सर्वर श्री संजय राजवैद्य मोबाइल नम्बर 6266631747 व दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये चौकीदार श्री सीताराम मोबाइल नम्बर 9301495590 की ड्यूटी लगाई गई है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture