राज्य कृषि समाचार (State News)

प्राकृतिक खेती में हित समाहित- आचार्य देवव्रत

26 अगस्त 2024, नागपुर : प्राकृतिक खेती में हित समाहित- आचार्य देवव्रत – प्राकृतिक खेती सभी किसानों के लिए अधिक उपयोगी है क्योंकि इसमें कम लागत में अधिक पैदावार होती है किसानों को आत्महत्या जेसी गंभीर समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता है यथासंभव किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाना चाहिए उक्त विचार गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने एग्रोविजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किये । इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में विदर्भ क्षेत्र में किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही । कार्यक्रम में भारत सरकार के जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र द्वारा प्रकाशित प्राकृतिक खेती पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ अजय सिंह राजपूत एवं पंजाब राव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शरद गडाख , महाराष्ट्र पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ नितिन पाटिल, गुजरात के प्राकृतिक कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ सी के टिंबड़िया, एग्रोविजन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि बोरटकर, कोषाध्यक्ष श्री रमेश मानकर ,श्री सुधीर दिवे ,श्री शिरिष भगत ,श्री आनंद राउत आदि उपस्थित थे। इस दौरान एग्रोविजन फाउंडेशन की ओर से वर्धा रोड पर निर्मित किए जाने वाले कृषक प्रशिक्षण केंद्र का भी भूमि पूजन किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements