राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि वैज्ञानिकों का कृषक प्रक्षेत्रों में सघन भ्रमण

रीवा। कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अजय पाण्डेय के निर्देशन में कृषि वैज्ञानिकों का दल जिसमें डॉ. ब्रजेश कुमार तिवारी (सस्य वैज्ञानिक एवं दल प्रमुख), डॉ. श्रीमती निर्मला सिंह (कृषि वानिकी), डॉ. अखिलेश कुमार (पौध संरक्षण वैज्ञानिक ), डॉ के. एस. बघेल (पौध रोग वैज्ञानिक) एवं श्री धर्मेन्द्र पटेल (तकनीकी कारक) के दल ने जिले के देवरा, खोखम, रीठी, मझियार, जौरी, पुरैना, भाठी, खीरा, फुलहा एवं डेल्ही इत्यादि गांवों में कृषकों से सीधे संपर्क कर खेतों में जाकर रबी की फसलों का अवलोकन किया एवं कृषकों को सामयिक सलाह दी कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यक्रम के तहत अलसी एवं मसूर के क्रमश: 30 हेक्टेयर एवं 40 हे. क्षेत्र में अलसी की उन्नतशील किस्म जे. एल. एस. 27 एवं मसूर की उन्नतशील किस्म जे. एल. 3 के उपरोक्त गांवों में प्रदर्शन डाले गये हैं। वैज्ञानिकों के दल ने कृषकों के खेतों में जाकर प्रदर्शन कार्यक्रमों का अवलोकन किया, जो कि अत्यंत संतोषजनक पाये गये एवं कृषकों का उन्नत तकनीकी के प्रति काफी उत्साह देखा गया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement