राज्य कृषि समाचार (State News)

फसलों की स्थिति पर भी सतत निगरानी रखने के दिए निर्देश

05 सितम्बर 2023, इंदौर: फसलों की स्थिति पर भी सतत निगरानी रखने के दिए निर्देश – कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में समय सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल.) तथा अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले के सभी शासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों को सघन भ्रमण करें। चल रहे विभागीय कार्यों को गति देकर लक्ष्य पूर्ण करें। विभागीय कार्यों की मैदानी स्थिति की मॉनिटरिंग भी करें। साथ ही उन्होंने जिले में वर्तमान स्थिति को देखते हुए फसलों की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए । बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्री रोशन राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान स्थिति को देखते हुये फसलों की स्थिति पर सतत निगरानी रखें। अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें। किसानों से नियमित संवाद बनाये रखें। किसानों की कृषि जरूरतों की पूर्ति के लिये हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन/सलाह भी समय-समय पर दी जाए ।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement