भावांतर योजना में किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन के दिए निर्देश
15 अक्टूबर 2025, धार: भावांतर योजना में किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन के दिए निर्देश – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन का कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि प्रयास करें कि 17 अक्टूबर तक किसी भी किसान का पंजीयन शेष नहीं रहना चाहिए। इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी। समितिवार डाटा निकालकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कितने किसानों का पंजीयन हो गया है और कितने अभी शेष हैं।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के अमले से प्रगति की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करें। सरदारपुर, बदनावर और धार क्षेत्रों में सोयाबीन की अधिक खेती को देखते हुए वहां विशेष ध्यान देने को कहा गया है। एसडीएम को समितिवार समीक्षा करने, आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त ड्यूटी लगाने और संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में सीईओ अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture