राज्य कृषि समाचार (State News)

मण्डी बोर्ड के निर्माण कार्यों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित होगी

31 जुलाई 2021, भोपाल । मण्डी बोर्ड के निर्माण कार्यों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित होगी मण्डी बोर्ड  के तहत होने वाले समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित होगी। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड की आयुक्त-सह-प्रबंध संचालक सुश्री  प्रियंका दास ने मण्डी बोर्ड के कार्यपालन यंत्रियों को यह निर्देश बैठक में दिये।

सुश्री प्रियंका दास ने बैठक में निर्देशित किया कि पोर्टल पर निर्माण कार्य से संबंधित समस्त जानकारियाँ अपलोड की जायेंजिसमें स्थानक्रियान्वयन एजेंसी का नामतकनीकी स्वीकृतिप्रशासकीय स्वीकृतिकार्य प्रारंभ होने से लेकर कार्य समाप्ति के दिनांक का भी उल्लेख ऑनलाइन किया जाये।बैठक में मण्डी बोर्ड भोपालहोशंगाबादइंदौरखरगोनउज्जैनमंदसौरग्वालियरमुरैनासागरजबलपुरसिवनी एवं रीवा के कार्यपालन यंत्री मौजूद थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement