गुना में पॉलीहाउस गुलाब खेती को बढ़ावा, किसानों को वितरित किए 5.28 करोड़ रुपये के ऋण
17 जनवरी 2026, भोपाल: गुना में पॉलीहाउस गुलाब खेती को बढ़ावा, किसानों को वितरित किए 5.28 करोड़ रुपये के ऋण – विगत दिवस भारतीय स्टेट बैंक, गुना द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पॉलीहाउस गुलाब की खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर गुना द्वारा किसानों को ऋण स्वीकृति के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर किसानों को कुल 5 करोड़ 28 लाख रुपये के ऋण चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में उप संचालक उद्यान, जिला गुना के.पी.एस. किरार, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक अमित रघुवंशी, एसबीआई मुख्य शाखा गुना के प्रबंधक अभिषेक सक्सेना एवं क्षेत्राधिकारी संजय भिलवार उपस्थित रहे।
ऋण वितरण के अंतर्गत किसान विश्वनाथ सिंह रघुवंशी एवं हिरदेश अग्रवाल को 2-2 एकड़ पॉलीहाउस हेतु 96-96 लाख रुपये, अनिल तिलवे, अमरलाल नायक, ओमप्रकाश रघुवंशी, आशीष कुमार जैन, प्रशांत मिश्रा, आशा बाई राठौर एवं श्रीदेवी तोमर को 1-1 एकड़ हेतु 48-48 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसान अमरलाल नायक का ऋण मात्र दो दिन में स्वीकृत किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर कन्याल ने कहा कि “पॉलीहाउस जैसी आधुनिक तकनीकें किसानों की आय बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। बैंक एवं उद्यानिकी विभाग के समन्वय से गुना जिले में उन्नत कृषि को नई गति मिल रही है।”
उप संचालक उद्यान के.पी.एस. किरार ने जानकारी दी कि संचालनालय उद्यानिकी, भोपाल द्वारा गुना एवं आरोन विकासखंड के चयनित ग्रामों में 20 एकड़ का पॉलीहाउस गुलाब क्लस्टर स्वीकृत किया गया है। इसमें गोपालपुरा, पुरैनी, विनायक खेड़ी, पाटई, खुटियावद, बजरंगगढ़, हिलगना, पिपरिया, तिनस्याई, हरिपुर, चौरोल, मावन, हिनोतिया, जमरा एवं गुना नगर पालिका क्षेत्र शामिल हैं।इन ग्रामों में इच्छुक किसान कार्यालय उप संचालक उद्यान, सर्किट हाउस के सामने, कलेक्ट्रेट रोड, गुना में संपर्क कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


