राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए ’घर-घर अभियान’ जारी

पटवारी अपने-अपने हल्कों के सभी ग्रामों में पहुंचकर ले रहे जानकारी

7 नवम्बर 2022, धमतरी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए ’घर-घर अभियान’ जारी – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रख प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में जिले में एक नवम्बर से नई पहल करते हुए ’घर-घर अभियान चलाया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान राजस्व अमला द्वारा फौती नामांतरण, जाति प्रमाण पत्र, आरबीसी 6-4, मोटरयान दुर्घटना की आर्थिक सहायता के अलावा कोविड मुआवजा प्रकरणों का जल्द निराकरण का प्रयास है।

इसके तहत जिले में पटवारियों द्वारा अपने-अपने हल्कों के सभी ग्राम में निवासरत खाताधारकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर रहे हैं। इस दौरान खाताधारकों के फौत होने की जानकारी मिलने पर उनके वारिसानों की सूची बनाकर भुईंया पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने अनुभाग के सभी पटवारियों को घर घर जाकर फौती प्रकरण दर्ज करने के साथ ही, आर बी सी 6-4, मोटर यान दुर्घटना की आर्थिक सहायता के लिए जानकारी लेते हुए आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पटवारी आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी आवश्यक दस्तावेज नायब तहसीलदार/ तहसीलदार को उपलब्ध करा रहे हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे अधिकार अभिलेख/बी.1/खसरा/मिसल इसमें सम्मिलित है। उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने हल्कों के स्कूलों में सप्ताह में कम से कम दो दिन अनिवार्य रूप से मौजूद रहकर सभी अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।  दैनिक प्रतिवेदन भी हर  पटवारी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को वॉट्सएप ग्रुप के जरिए दें यह सुनिश्चित करने कहा गया है।

एसडीएम डॉ.अग्रवाल ने यह भी बताया कि तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देशित किया हुआ है कि निर्धारित समय सीमा में फौती नामांतरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी खाता धारकों को आधार सीडिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गौरतलब है कि सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने सर्कल और तहसीलदार/नायब तहसीलदार संबंधित प्रभार क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी हैं। धमतरी अनुभाग के आमदी, भोथली, छाती, बठेना, धमतरी, कोलियारी और रूद्री में एक से तीन नवम्बर तक कुल 70 हजार 643 खाताधारकों में से एक हजार 823 खाताधारकों से सम्पर्क किया गया। इनमें 149 जाति प्रमाण पत्र, 62 फौती नामांतरण, तीन आरबीसी 6-4 और 17 अन्य प्रकरण शामिल हैं। एसडीएम ने यह भी बताया है कि अभियान के अंत तक प्रयास होगा कि शत प्रतिशत फौती नामांतरण और जाति प्रमाण पत्र बना लिया जाए।

महत्वपूर्ण खबर: रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल

Advertisements