Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)

पौधों की धीमी ग्रोथ से परेशान हैं तो आपके लिए एक आसान और सस्ता समाधान

06 अगस्त 2025, भोपाल: पौधों की धीमी ग्रोथ से परेशान हैं तो आपके लिए एक आसान और सस्ता समाधान – शहरी जीवन में किचन गार्डनिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग बालकनी, छत या छोटे आंगन में ही फल और सब्जियां उगा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी गार्डनिंग में दिलचस्पी रखते हैं और पौधों की धीमी ग्रोथ से परेशान हैं, तो आपके लिए एक आसान और सस्ता समाधान लेकर आए है, जिस तकनीक की हम बात कर रहे हैं, वह  ‘राख’ की खाद है. इससे पौधों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है और साथ ही, कम लागत में किसान को अच्छा मुनाफा भी मिलता है.

गार्डनिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि लकड़ी या उपले की राख का उपयोग करने से पौधों की ग्रोथ 4 गुना तेजी से होती है. राख में मौजूद पोटैशियम, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उनके विकास में मदद करते हैं. राख का एल्कलाइन नेचर और उसकी हल्की गंध कीड़ों और फंगस को दूर रखने में सहायक होती है. आप राख को पानी में घोलकर स्प्रे तैयार कर सकते हैं और उसे पौधों की पत्तियों पर छिड़क सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
  • सिर्फ लकड़ी या उपले की राख ही लें.
  • इस्तेमाल से पहले इसे अच्छी तरह छान लें, ताकि कोई मोटा टुकड़ा या कंकड़ न रहे.
  • अगर आपके पास राख नहीं है तो आप इसे बाजार से भी खरीद सकते हैं.
  • राख को सीधे पौधों में न डालें, बल्कि मिट्टी में मिलाकर इस्तेमाल करें.
  • आप मिट्टी की ऊपरी सतह पर राख फैला सकते हैं या पौधे लगाते समय मिट्टी में मिला सकते हैं.
  • छोटे पौधों में 1 चम्मच और बड़े पौधों में 2 चम्मच राख का प्रयोग करें.
  • इसे हर 15 दिन में एक बार दोहराया जा सकता है.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement