Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)

आईसीएआर-एनआईबीएसएम और प्रदान ने छत्तीसगढ़ में जैव-संसाधन केंद्र स्थापित करने के लिए मिलाया हाथ

प्रचार अधिकारी: डॉ. ए. अमरेंदर रेड्डी संयुक्त निदेशक, आईसीएआर-एनआईबीएसएम

24 सितम्बर 2025, रायपुर: आईसीएआर-एनआईबीएसएम और प्रदान ने छत्तीसगढ़ में जैव-संसाधन केंद्र स्थापित करने के लिए मिलाया हाथ – आईसीएआर–राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान (NIBSM), रायपुर और प्रदान, छत्तीसगढ़ के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहयोग का उद्देश्य राज्य में जैव-संसाधन केंद्रों (BRCs) की स्थापना, जैव-इनपुट्स के वैज्ञानिक परीक्षण और मॉडल गांवों के विकास को बढ़ावा देना है।

Advertisement
Advertisement

यह साझेदारी छत्तीसगढ़ के पाँच जिलों के सात विकासखंडों में लागू की जाएगी, जिसमें 25 जैव-संसाधन केंद्र और लगभग 75 गांव शामिल होंगे। इस पहल के प्रमुख उद्देश्य हैं – पौध सुरक्षा तकनीकों का प्रचार-प्रसार, जैविक उपायों और स्ट्रेस प्रबंधन पद्धतियों को अपनाने को बढ़ावा देना, स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को सशक्त बनाना, फील्ड अनुभवों का दस्तावेजीकरण, मूल्य श्रृंखला ढांचे का विकास और विकसित भारत 2047 के विजन के अंतर्गत छात्रों को व्यावहारिक अनुभव उपलब्ध कराना।

हस्ताक्षर समारोह में ICAR-NIBSM के निदेशक डॉ. पी. के. राय, संस्थान के संयुक्त निदेशकगण, और प्रदान के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार (स्टेट लीड) एवं श्री कुनथाल मुखर्जी (इंटीग्रेटर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अमरेंद्र रेड्डी, संयुक्त निदेशक (नीति), ICAR-NIBSM द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. राय ने कहा कि यह सहयोग अनुसंधान और जमीनी स्तर की जरूरतों के बीच सेतु का कार्य करेगा तथा विज्ञान को किसानों के जीवन में अधिक प्रभावशाली रूप में लाने में मदद करेगा।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement