राज्य कृषि समाचार (State News)

आई.ए.एस. श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने प्रबन्ध निदेशक राजफैड का कार्यभार संभाला

15 अप्रैल 2022, जयपुर: आई.ए.एस. श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने मध्यान्ह पूर्व यहां राजफैड कार्यालय में प्रबन्ध निदेशक, राजफैड का पदभार संभाला। निवर्तमान प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोडा ने श्रीमती राजोरिया को पद का चार्ज सौपा।

 श्रीमती राजोरिया ने राजफैड द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर सरकार के निर्णयों एवं योजनाओं को क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि राजफैड किसानों के हित में कार्य कर उन्हें राहत देने का कार्य करता है, ऎसे में किसानों को किसी प्रकार की समस्याऎं नहीं आये इसके लिये तत्परता से कार्य करें।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर श्री उषस्पति त्रिपाठी, वित्तीय सलाहकार, श्री विद्याधर गोदारा, महाप्रबन्धक, वाणिज्य, श्री निरंजन सिंह राठौड, महाप्रबन्धक, कृषि आदान, श्री अमित शर्मा, महाप्रबन्धक, मा.सं.वि. एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: देश में महंगे विदेशी कीटनाशकों को लाने की साजिश: कृष्णबीर चौधरी

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement