राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

हिमाचल की सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए उठाए बड़े कदम

30 जुलाई 2025, भोपाल: हिमाचल की सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए उठाए बड़े कदम – हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों, पशुपालकों और आपदा प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।

बढ़ी राहत राशि

राज्य सरकार ने अब क्षतिग्रस्त गौशालाओं के लिए मिलने वाली सहायता राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है।किरायेदारों को सामान के नुकसान पर 50,000 रुपये और मकान मालिक को 70,000 रुपये की मदद दी जाएगी। दूध देने वाले बड़े पशुओं के नुकसान पर अब 55,000 रुपये प्रति पशु, जबकि बकरी, भेड़, सूअर और मेमने पर 9,000 रुपये प्रति पशु की राशि दी जाएगी।

पौधे लगाओ और प्रोत्साहन पाओ

कैबिनेट ने ‘राजीव गांधी वन संवर्धन योजना’ को मंजूरी दी है, जिसके तहत सामुदायिक भागीदारी से वनों के संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूहों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। प्रति हेक्टेयर वृक्षारोपण पर 1.20 लाख रुपये की सहायता और पौधों के जीवित रहने की दर के आधार पर अतिरिक्त 1.20 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन मिलेगा। योजना पर अगले पांच सालों में 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements