राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं के एमएसपी में बढ़ोतरी: किसानों को अब मिलेगा ₹2425 प्रति क्विंटल

14 नवंबर 2024, भोपाल: गेहूं के एमएसपी में बढ़ोतरी: किसानों को अब मिलेगा ₹2425 प्रति क्विंटल – केंद्र सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ₹2425 प्रति क्विंटल घोषित किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹150 अधिक है। इस बढ़ी हुई एमएसपी के तहत मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक क्षेत्र में गेहूं की बुवाई करें ताकि वे अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें।

बढ़े हुए एमएसपी पर किसानों से गेहूं उपार्जन के लिए प्रदेश में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान बारदाना, भंडारण, परिवहन जैसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि उपार्जन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस बार केंद्र सरकार द्वारा तय एफएक्यू (FAO) मानकों के अनुरूप गेहूं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उपार्जन केंद्रों पर मैकेनाइज्ड क्लीनिंग व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही, गुणवत्ता परीक्षण के लिए सर्वेयर को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पिछले वर्ष की बात करें तो प्रदेश के 6 लाख 16 हजार किसानों ने कुल 48 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं का विक्रय समर्थन मूल्य पर किया था। इस दौरान किसानों की सुविधा के लिए कुल 3694 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें से 2199 केंद्र गोदाम स्तर पर और 1495 केंद्र समिति स्तर पर संचालित हुए थे। किसानों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के लिए उनके आधार लिंक बैंक खातों में सीधे समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया था।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements