राज्य कृषि समाचार (State News)

हरियाणा के गन्ना किसानों का जल्द मिलेगा बकाया भुगतान

3 जुलाई 2021, चण्डीगढ I  हरियाणा के गन्ना किसानों का जल्द मिलेगा बकाया भुगतान –  हरियाणा के गन्ना किसानों को अब सहकारी चीनी मीलों से उनका बकाया भुगतान जल्द ही मिल जायेगा I  गन्ना पिराई सीजन 2020-21 के सारे  बकाया भुगतान के लिए राज्य सरकार ने सहकारी चीनी मिलों को 315 करोड़ रूपए की राशि ऋण के  रूप में जारी कर दी है। इसके अलावा, सरकार ने चीनी मिलों को 47 करोड़ रूपए की सब्सिडी भी जारी की है जिसमें सरस्वती मिल की सब्सिडी भी शामिल है।  

यह जानकारी सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने दी। सहकारी चीनी मिलों को जारी की गई राशि का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि पानीपत की सहकारी चीनी मिल को 34.50 करोड़ रूपए, रोहतक की सहकारी चीनी मिल को 14.60 करोड़ रूपए, करनाल की सहकारी चीनी मिल को 36 करोड़ रूपए और सोनीपत की सहकारी चीनी मिल को 33.30 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। इसी प्रकार, शाहबाद की सहकारी चीनी मिल को 32.70 करोड़ रूपए, जींद की सहकारी चीनी मिल को 20.60 करोड़ रूपए, पलवल की सहकारी चीनी मिल को 33.50 करोड़ रूपए, महम की सहकारी चीनी मिल को 48 करोड़ रूपए, कैथल की सहकारी चीनी मिल को 31.80 करोड़ रूपए और गोहाना की सहकारी चीनी मिल को 30 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement