हाचीमैन: दोहरी क्रियाविधि द्वारा प्रभावी खरपतवार नियंत्रण
12 जुलाई 2025, इंदौर: हाचीमैन: दोहरी क्रियाविधि द्वारा प्रभावी खरपतवार नियंत्रण – खरीफ में खासतौर से दलहनी फसलों जैसे सोयाबीन / मूंगफली में खरपतवार की समस्या अधिक दिखाई देती है। किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए देश की प्रसिद्ध कम्पनी इन्सेक्टिसाइड्स इण्डिया लि ने निसान केमिकल इंडस्ट्रीज़ का हाचीमैन नामक उत्पाद पेश किया है, जो जापानी तकनीक द्वारा विकसित एक अत्याधुनिक खरपतवारनाशक है , जो दलहनी फसलों में उगे हुए संकरी और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों का एक साथ प्रभावी नियंत्रण करता है।
हाचीमैन की क्रिया विधि – हाचीमैन अपनी दोहरी क्रिया विधि द्वारा खरपतवारों का प्रभावी नियंत्रण करता है। हाचीमैन फैटी एसिड बनने की प्रक्रिया को बाधित करके एसिटाइल को ए कार्बोक्सीलेस एन्जाइम्स ( एसीसी ) को बनने से रोकता है। हाचीमैन एमीनो एसिड ( जो कि प्रोटीन संश्लेषण की आवश्यक इकाई है ) की बनने की प्रक्रिया एसिटोलेक्टेट सिंथेसिस ( एएलएस ) को रोक देता है। इस प्रकार हाचीमैन अपनी दोहरी शक्ति से खरपतवारों का लम्बे समय तक प्रभावी नियंत्रण करता है।
हाचीमैन की विशेषताएं – हाचीमैन संकरी और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों का एक साथ नियंत्रण करता है। हाचीमैन छिड़काव के पश्चात् अपनी अन्तः प्रवाही क्रिया द्वारा खरपतवारों में जाइलम एवं फ्लोयम दोनों प्रकार की कोशिकाओं द्वारा पहुंच कर खरपतवार को मार देता है। हाचीमैन जड़ों द्वारा भी कार्य करने के कारण खरपतवारों का लम्बे समय तक नियंत्रण करता है। हाचीमैन से संकरी पत्ती के खरपतवार जैसे सांवा , मकरा , वाइपर ग्रास, क्रैब घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार जैसे चंचली, कनकव्वा , लहसुवा नियंत्रित हो जाते हैं। हाचीमैन के छिड़काव के 1 -2 घंटे बाद बारिश होने पर भी इसकी क्रियाशीलता पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। हाचीमैन सभी दलहनी फसलों के लिए सुरक्षित है। हाचीमैन के इस्तेमाल से केवल फसल बढ़ती है , खरपतवार नहीं।
सावधानियां – छिड़काव खरपतवारों की उचित अवस्था में ही करना चाहिए। छिड़काव के समय खेत में पर्याप्त नमी होना आवश्यक है। छिड़काव के पश्चात कभी- कभी फसल पर पीलापन आ जाता है , लेकिन फसल प्राकृतिक रूप से 7 -10 दिनों में पुनः सामान्य हो जाती है। छिड़काव हमेशा फ्लड जेट /फ्लैट फेन नोज़ल से ही करना चाहिए। हाचीमैन के साथ किसी भी कीटनाशक / फफूंदीनाशक एवं टॉनिक को नहीं मिलाना चाहिए।
मात्रा एवं प्रयोग का समय – हाचीमैन की 175 मिली लीटर / एकड़ की मात्रा निर्धारित है। साथ में एच -मिक्स की 175 मिली लीटर / एकड़ की दर से छिड़काव करने से बेहतर नतीजे मिलते हैं। हाचीमैन का प्रयोग जब चौड़ी पत्ती के खरपतवार 2 -3 पत्ती की अवस्था में हो और संकरी पत्ती के खरपतवार 2 -3 पत्ती की अवस्था या 2 – 3 इंच के हों तब छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: