राज्य कृषि समाचार (State News)

छत या बालकनी में उगाए मीठे और रसीले चेरी टमाटर, आय भी अच्छी ही होगी

15 जुलाई 2025, भोपाल: छत या बालकनी में उगाए मीठे और रसीले चेरी टमाटर, आय भी अच्छी ही होगी – जी हां ! यदि आपके घर पर छोटी सी ही बालकनी या अच्छी बड़ी छत है तो आप मीठे और रसीले चेरी टमाटर को उत्पादित कर सकते है. कृषि जानकारों का यह कहना है कि चेरी टमाटर को बालकनी या छत पर उगाने में न तो ज्यादा खर्चा आता है और न ज्यादा जगह की जरूरत होती हैं हालांकि आय अच्छी ही होती है. बता दें कि  ग्रामीण युवाओं के लिए ये आइडिया अच्छा है.

अगर आप अपने घर की छत और बालकनी के पास हरियाली लाना चाहते हैं और साथ ही ताजी सब्जियों का स्वाद भी लेना चाहते हैं, तो चेरी टमाटर की खेती आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. छोटे-छोटे, लाल और रसीले चेरी टमाटर न सिर्फ स्वाद में अच्छे होते हैं बल्कि दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. साथ ही, ये स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं. चेरी टमाटर उगाने के लिए गमले का चुनाव और उसमें पानी की निकासी एक महत्वपूर्ण कदम है. गमले में पानी की निकासी के लिए छेद हों. मिट्टी तैयार करते समय इसमें गोबर की खाद, कोकोपीट और थोड़ी रेत जरूर मिलाएं, इस मिश्रण से मिट्टी हल्की, भुरभुरी और पोषक तत्वों से भरपूर बनती है जो पौधे के विकास के लिए जरूरी है. चेरी टमाटर के पौधे को दिन में कम से कम पांच से छह घंटे सीधी धूप की आवश्यकता होती है. गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां सूरज की रोशनी पूरी तरह से पहुँचती हो. पानी उतना ही दें जितनी आवश्यकता हो, ना ज्यादा, ना कम. मिट्टी में हल्की नमी बनी रहनी चाहिए. हफ्ते में एक बार तरल जैविक खाद देने से पौधा तेजी से बढ़ेगा. बीज बोने का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल के बीच होता है, हालांकि आप बाकी महीनों में भी प्रयास कर सकते हैं. बीजों को अंकुरित होने में सामान्यतः पर पांच से दस दिन का समय लगता हैं और लगभग 60 से 70 दिनों में पौधा फल देना शुरू कर देता है. एक पौधा लगभग 20 से 40 तक छोटे चेरी टमाटर दे सकता है.

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement