सिंचाई नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करवाएं– श्री चन्द्रा
20 नवंबर 2024, नीमच: सिंचाई नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करवाएं– श्री चन्द्रा – जिले में सिंचाई तालाबों से निकली नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से पूरा करवाएं , जिससे कि किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने में कोई अवरोध न रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए मोरवन के एक किसान के आवेदन पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिये।
जन सुनवाई में ग्राम पंचायत परलाई , ग्वालदेविया,रूपपुरा,लसुडि़यांआत्री,पिपलियाघोटा ,भाटखेड़ी,गिरदौड़ा,खेरखेड़ा,कंर्जाड़ा , चीताखेड़ा,डुंगलावदा,मोरवन, बरडि़या ,पालसौड़ा, बंगला नं 55 ,नीमच सिटी,सेमलीचंद्रावत,ग्वालटोली , रामपुरा ,मनासा,जीरन,सिंगोली,केसरपुरा,अरनियाकुमार,लासुर ,देवरीआंत्री के लोगों, जिनमें स्त्री -पुरुष शामिल थे ,ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई। प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में कार्यवाही करने एवं संबंधित आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिये गये । जनसुनवाई में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, सभी डिप्टी कलेक्टर, एस.डी.एम. नीमच व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: