31 दिसंबर तक फसल बीमा कराएं, जोखिम से सुरक्षा पाएं
29 दिसंबर 2022, बुरहानपुर: 31 दिसंबर तक फसल बीमा कराएं, जोखिम से सुरक्षा पाएं – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बुरहानपुर जिले के 404 पटवारी हल्का अधिसूचित है। रबी फसलों में गेहूँ एवं चना फसल का बीमा कराया जा सकता है। पटवारी हल्का स्तर पर गेहूँ फसल के 197 तथा चना फसल के 207 पटवारी हल्का अधिसूचना में है। यह जानकारी कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी।
श्री देवके ने बताया कि फसल बीमा कराने हेतु अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 तक निर्धारित है। इस हेतु 27, 28 एवं 29 दिसम्बर, 2022 को ग्राम फोपनार, शाहपुर, लोनी, धुलकोट, नावरा एवं देडतलाई तथा दिनांक 30 एवं 31 दिसम्बर 2022 को ग्राम दर्यापुर, इच्छापुर, बहादरपुर, बोरी, नेपानगर एवं तुकईथड साथ ही 27 से 31 दिसम्बर 2022 तक ग्राम निम्बोला समिति, खातला समिति, खकनार एवं डोईफोडिया में संबंधित ग्रामों की बैंक शाखा एवं समिति स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं ।
उप संचालक कृषि ने यह जानकारी भी दी कि किसान का जिस बैंक में बैंक खाता है, उस बैंक में या ग्राहक सुविधा केंद्र के माध्यम से भी बीमा करा सकते है, जिसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे-बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खसरा (खेत की बही) की छायाप्रति एवं निर्धारित प्रीमियम जमा कर फसल बीमा कराया जा सकता है। खड़ी फसल से लेकर कटाई तक गैरबाधित जोखिम जैसे- सूखा, लंबी अवधि का सूखा, कीट व रोग, बाढ, जलभराव, प्राकृतिक अग्नि दुर्घटना, आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात के कारण फसल को होने वाले नुकसान की सुरक्षा के लिये वृहद जोखिम बीमा दिया जाता है।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (26 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )