राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि शिक्षा से सशक्तिकरण तक: कटिया में RAWE कार्यक्रम

09 दिसंबर 2024, भोपाल: कृषि शिक्षा से सशक्तिकरण तक: कटिया में RAWE कार्यक्रम – कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया, सीतापुर में इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के 30 छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम के तहत अपनी गतिविधियों को उत्कृष्टता के साथ संपन्न किया। इस उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा समापन समारोह का आयोजन किया गया, जहां छात्रों को उनके योगदान और मेहनत के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को ग्रामीण कृषि परिवेश से जोड़ना और व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उनके कौशल को निखारना था। समारोह के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और ग्रामीण कृषि में नवाचार और सुधार के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दया एस. श्रीवास्तव, रावे कार्यक्रम समन्वयक एवं प्रसार वैज्ञानिक शैलेन्द्र सिंह, डॉ आनंद सिंह, डॉ शिशिर कांत सिंह, कृषि क्षेत्र में कार्यशील निजी संस्था लीमाग्रेन से डॉ आर के सिंह ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि कृषि शिक्षा और ग्रामीण विकास के प्रति उनकी समझ को भी मजबूत किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements