राज्य कृषि समाचार (State News)

मप्र स्थापना दिवस पर 2 हजार कड़कनाथ चूजों का होगा निशुल्क वितरण


धार (27 अक्टूबर 
) : मप्र  स्थापना दिवस 1 नवम्बर को झाबुआ में अनुसूचित जनजाति के 20 हितग्राहियों को कड़कनाथ के 2 हजार चूजों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर कुक्कुट प्रक्षेत्र झाबुआ में 30,240 अंडों की क्षमता वाली नव-निर्मित हेचरी का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसका हितग्राहियों को काफी लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि कड़कनाथ को जीआई टैग मिला हुआ है।मध्यप्रदेश के कड़कनाथ मुर्गे की अन्य राज्यों में निरंतर मांग बढ़ती जा रही है। सामान्य मुर्गे की अपेक्षा इससे कई गुना अधिक आमदनी पालकों को होती है। इसके मद्देनजर शासन द्वारा कड़कनाथ पालन के लिये 3 जिलों झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी में नि:शुल्क कड़कनाथ चूजा वितरण की योजना आरंभ की गई है। योजना में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को प्रति यूनिट एक लाख रूपये का लाभ मिलता है। योजना में झाबुआ जिले के 106, अलीराजपुर के 87 और बड़वानी जिले के 117 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement