राजस्थान में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय
1 अक्टूबर 2022, जयपुर । राजस्थान में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के 61 गांवों में बाढ़ से हुए फसल खराबे के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए 13 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से क्षेत्र के लगभग 35,212 किसान लाभान्वित होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मानसून में सामान्य से दोगुनी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में किसानों को फसल खराबे का सामना करना पड़ा है। सीकर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की गिरदावरी कराकर 61 गांवों को मुख्यमंत्री द्वारा अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान के 12 लाख 76 हजार किसानों को 1324 करोड़ का अनुदान