राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान बना सकेंगे 5 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड-स्टोरेज

26 दिसम्बर 2020, भोपाल। किसान बना सकेंगे 5 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड-स्टोरेज उद्यानिकी, खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि उद्यानिकी कृषकों की आय को दोगुने से अधिक बढ़ाने के लिये खेत चैन फैंसिंग, किसानों को जिला स्तर से लेकर उनके खेतों तक कोल्ड-स्टोरेज चैन और उनके उत्पादों की प्रोसेसिंग की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये बनाई जा रही योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाये। राज्य मंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर 5 हजार मीट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज के बाद अब कोल्ड स्टोरेज का विकेन्द्रीकरण करते हुए तहसील स्तर की मण्डियों के पास एक हजार मीट्रिक टन और किसानों के खेत पर 5 मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज बनाने का प्रावधान किया जा रहा है। इससे किसान खुद भी कोल्ड स्टोरेज स्थापित कर सकेगा।

महत्वपूर्ण खबर : प्रधानमंत्री ने धार जिले के किसान मनोज पाटीदार से किया संवाद

Advertisements
Advertisement
Advertisement