कृषक कृषि आदान सामग्री खरीदते समय रखें सावधानियां
04 जुलाई 2025, अशोकनगर: कृषक कृषि आदान सामग्री खरीदते समय रखें सावधानियां – अशोकनगर जिले के समस्त कृषकों को सलाह दी गई है कि कृषक लाइसेंसधारी बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं से ही कृषि आदान सामग्री का क्रय करें। सामग्री लेते समय थैला या बैग पर टैग एवं लॉट नम्बर की जांच कर लें। विक्रेता से खरीदी गए बीज एवं कीटनाशक दवा का पक्का बिल अवश्य प्राप्त कर लें। खरीदे गए बीज का घर पर अंकुरण परीक्षण अवश्य कर लें। उर्वरक/बीज/कीटनाशक के साथ कोई प्रलोभन या उपहार का लालच दिया जाये तो झांसे में न आएं ।
ग्राम में कोई व्यक्ति या कंपनी अवैध रूप से बीज, खाद, कीटनाशक दवाईयां भण्डारित कर बिना बिल के विक्रय कर रहे हों तो उनसे आदान सामग्री न खरीदें एवं इसकी सूचना तत्काल कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को दें। वर्तमान में कृषि विभाग के बीज निरीक्षक एवं उर्वरक निरीक्षक द्वारा बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवा के नमूने लिए जा रहे हैं एवं संस्थानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है एवं कृषकों को कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी ग्रामों में जाकर दी जा रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: