राज्य कृषि समाचार (State News)

खेतों की गहरी जुताई कराएं और उत्पादन बढ़ाएं किसान  – उप संचालक (कृषि) सीधी

22 मई 2024, सीधी: खेतों की गहरी जुताई कराएं और उत्पादन बढ़ाएं किसान  – उप संचालक (कृषि) सीधी – सीधी जिले के किसान खाली खेतों की ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से 9 से 12 इंच तक गहरी जुताई अवश्य कराएं । उप संचालक कृषि द्वारा जिले के किसानों

गहरी जुताई के संबंध में जानकारी देते  हुए  उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि खेतों की गहरी जुताई कराने से खरपतवार के बीज, कीड़ों के अण्डे एवं लार्वा आदि नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा मृदा के भौतिक गु Iणों जैसे-मृदा में बातायन, पानी सोखने एवं जल धारण क्षमता, मृदा भुरभुरापन व भूमि संरचना में सुधार होता है तथा खरपतवार नियंत्रण एवं कीड़े मकोड़े तथा बीमारियों से नियंत्रण में सहायता प्राप्त होती है। साथ ही गहरी जुताई से उर्वरक प्रबंधन एवं  जीवांश पदार्थ के विघटन में काफी लाभ होता है, जिससे उत्पादन में वृद्धि होती है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

www.krishakjagat.org

www.en.krishakjagat.org

Advertisements