किसानों को शासन की योजना के अनुसार पर्याप्त बिजली दी जाए : श्री सिलावट
14 नवम्बर 2022, इंदौर: किसानों को शासन की योजना के अनुसार पर्याप्त बिजली दी जाए : श्री सिलावट – प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को बिजली के उच्च अधिकारियों की रेसीडेंसी में बैठक ली। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदेश शासन की योजना के अनुसार सिंचाई के लिए प्रतिदिन 10 घंटे की बिजली दी जाए। जहां ट्रांसफार्मर खराब हो वहां समय पर बदले जाएं। उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कम्पनी किसानों के साथ ही सभी अन्य उपभोक्ताओं का ध्यान रखें और यदि कोई समस्या, शिकायत आती है, तो उसका तत्काल समाधान किया जाए। इससे बिजली कम्पनी और शासन दोनों के प्रति उपभोक्ताओं और आम लोगों का विश्वास बढ़ेगा।
इस अवसर पर पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने कहा कि नियमानुसार किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे और अन्य सभी को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। समस्याओं का समाधान समय पर हो रहा है और उपभोक्ता संतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन. शर्मा, श्री मनोज शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक रंजन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (12 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )