राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के चाकसू में किसानों ने मंडी के गेट पर लगाया ताला   

5 नवम्बर 2022, चाकसू छत्तीसगढ़ के चाकसू में किसानों ने मंडी के गेट पर लगाया ताला  – चाकसू कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी ओर किसान के बीच दुकान के सामने माल खाली करने को लेकर आपसी विवाद हो गया। इस दौरान एक दूसरे पर मारपीट करने के भी आरोप लगे है। घटना के बाद गुस्साए किसानों ने मंडी के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए।

वहीं किसानों ने मंडी के सामने चाकसू दोसा स्टेट हाइवे पर उपज से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े कर दिए, जिससे स्टेट हाइवे पर लम्बा जाम भी लग गया। करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों में चली समझाइश के बाद किसानों ने मंडी का गेट खोलकर स्टेट हाइवे से अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाया गया।

चाकसू एसएचओ यशवंत सिंह ने बताया कि मंडी के व्यापारी प्रकाश खटीक ओर किसान जगदीश मीणा के बीच दुकान के आगे जिंस खाली करने के लेकर विवाद हो गया था, जिसकी सूचना पर दोनों ही पक्षों को थाने पर लाया गया था, लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी समझाइश के बाद मामला शांत कर लिया गया है। दोनों पक्षों में से किसी ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।

महत्वपूर्ण खबर: शहरी परिवर्तन की एक सशक्त मिसाल ‘कोटा मॉडल’ : मुख्यमंत्री गहलोत

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement