राज्य कृषि समाचार (State News)

राज्य में किसान 31 जुलाई तक करा सकेंगे फसल बीमा

योजना में शामिल न होने वाले किसान एक सप्ताह पूर्व आवेदन दें

24 जुलाई 2021, भोपाल । राज्य में किसान 31 जुलाई तक करा सकेंगे फसल बीमा – राज्य सरकार ने खरीफ 2021 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी है। खरीफ मौसम की अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अऋणी किसान अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक/लोक सेवा केन्द्र एवं निर्धारित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से करवा सकते हैं। ऋणी किसानों का बीमा संबंधित बैंकों के माध्यम से किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा खरीफ 2020 से किसानों के लिए योजना को ऐच्छिक किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार बीमित फसलों में जिला स्तर पर उड़द एवं मूंग, तहसील स्तर पर ज्वार, कोदो, कुटकी, मूंगफली, तिल व कपास तथा पटवारी हल्का स्तर पर धान सिंचित, धान असिंचित, सोयाबीन, मक्का, बाजरा व अरहर शामिल है। खरीफ मौसम में सभी अनाज दलहन, तिलहन फसलों के लिए बीमित राशि का मात्र अधिकतम 2 प्रतिशत किसानों द्वारा देय है। तथा कपास फसल के लिए अधिकतम 5 प्रतिशत प्रीमियम देय है। अऋणी किसानों के लिए आवश्यक दस्तावेजों में फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड, पहचान पत्र शासन द्वारा मान्य दस्तावेजों में भूअधिकार पुस्तिका तथा बुआई प्रमाण पत्र में पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी शामिल है। राज्य में सभी बीमित अधिसूचित फसलों के लिए सभी कृषकों हेतु क्षतिपूर्ति का स्तर 80 प्रतिशत होगा। जानकारी के मुताबिक राज्य के 11 कलस्टर में योजना क्रियान्वयन के लिए बीमा कंपनियों के टेण्डर खोलने की कार्यवाही की जा रही है परन्तु समाचार लिखे जाने तक कंपनियों के नाम को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। शासन की स्वीकृति के बाद कंपनियों की सूची जारी की जाएगी, जिससे ज्ञात होगा कि कौन सी कंपनी कौनकौन से कलस्टर के तहत आने वाले जिलों में फसल बीमा करेगी। यह दूसरा मौका है कि गजट में अधिसूचना जारी होने के बाद फसल बीमा कंपनियों का चयन किया जा रहा है। इसके पूर्व गत खरीफ में भी अधिसूचना के बाद कंपनियों का चयन किया गया था। ज्ञातव्य है कि पूर्व के वर्षों में गजट नोटिफिकेशन में सम्पूर्ण जानकारी समाहित रहती थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement