मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश की इस मंडी में मिलें किसानों को 1500 रुपए/क्विंटल तक भाव, जानें 29 अगस्त के ताजा रेट 

30 अगस्त 2025, भोपाल: मध्य प्रदेश की इस मंडी में मिलें किसानों को 1500 रुपए/क्विंटल तक भाव, जानें 29 अगस्त के ताजा रेट – कृषि विपणन सूचना नेटवर्क (Agmarknet) के अनुसार, मध्यप्रदेश की प्याज मंडियों में कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, आज 29 अगस्त को सबसे अधिक दाम खंडवा की सनावद मंडी में देखा गया है, जहां अधिकतम मूल्य 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा। वहीं, कुछ अन्य मंडियों में भी प्याज के भाव में अंतर देखने को मिला। जैसे कि शाजापुर की शाजापुर मंडी में न्यूनतम मूल्य 275 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि अधिकतम मूल्य 1280 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा। दूसरी ओर, राजगढ़ के सारंगपुर बाजार में न्यूनतम और अधिकतम कीमतें लगभग समान थीं, जो 245 रुपये और 1273 रुपये प्रति क्विंटल थीं।

कुछ मंडियों में जैसे भोपाल में कीमतें स्थिर थीं, जहां मोडल मूल्य और अधिकतम कीमत 1100 रुपये प्रति क्विंटल के समान थीं।

Advertisement
Advertisement

नीचे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों की प्याज मंडी के भावों का पूरा विवरण दिया गया है:

जिला नाममंडी नामन्यूनतम मूल्य (रुपये/क्विंटल)अधिकतम मूल्य (रुपये/क्विंटल)मोडल मूल्य (रुपये/क्विंटल)
रतलामरतलाम305750380
उज्जैनबदनागर500700700
धारबदनावर400800500
धारबदनावर450800600
धारबदनावर330851600
भोपालभोपाल64411001100
भोपालभोपाल700700700
इंदौरगौतमपुरा30010001000
इंदौरइंदौर31511251125
शाजापुरकालापीपल30014201070
खंडवाखंडवा600800800
सागरखुरई(F&V)80012001000
धारमनावर(F&V)111113111211
मोरेनामोरेना100010001000
रतलामरतलाम40113501350
रतलामसैलाना37113421300
खंडवासनावद(F&V)100015001200
राजगढ़सारंगपुर24512731273
बदवानीसेंधवा(F&V)500800600
शाजापुरशाजापुर40212801200
शाजापुरशाजापुर27512241200
मंदसौरशामगढ़100860790
शाजापुरशुजालपुर1001310400
हारदातिमरनी(F&V)100010001000
उज्जैनउज्जैन35013001300

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement