राज्य कृषि समाचार (State News)

नर्मदा पाइप लाइन फूटने से किसानों की फसलें तबाह

16 दिसंबर 2025, इंदौर: नर्मदा पाइप लाइन फूटने से किसानों की फसलें तबाह –  देपालपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम नेवरी में नर्मदा मालवा लिंक परियोजना की मुख्य पाइपलाइन फूट गई है। बीते दो दिनों से लगातार भारी मात्रा में पानी बह रहा है, जिससे आसपास के किसानों के खेत तालाब में तब्दील हो चुके हैं। इस लापरवाही के कारण कई किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह खराब हो गई है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रभावित किसानों ने पाइपलाइन की मरम्मत कर पानी का बहाव तत्काल रोकने ,फसल नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने ततः लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता श्री बबलू जाधव, श्री रामस्वरूप मंत्री चंदन सिंह बड़वाया एवं शैलेंद्र पटेल ने बताया कि पाइप लाइन फूटने की सूचना दिए जाने के बावजूद जिम्मेदार विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। न तो पानी बंद किया गया और न ही किसी प्रकार की राहत या नुकसान का आकलन किया गया, जो प्रशासनिक संवेदनहीनता को दर्शाता है । यह घटना नर्मदा मालवा लिंक जल परियोजना के रखरखाव में भारी लापरवाही और अधिकारियों की गैर-जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली को उजागर करती है। यदि समय रहते पाइपलाइन की मरम्मत की जाती, तो किसानों की मेहनत की फसल नष्ट होने से बचाई जा सकती थी।

प्रभावित किसानों ने  मांग की है कि तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कर पानी का बहाव रोका जाए । फसल नुकसान का तत्काल सर्वे कर किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाए और  इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement