राज्य कृषि समाचार (State News)

सांसद आदर्श ग्राम आरूद में कृषक सम्मेलन संपन्न

पंधाना। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत स्थानीय भगवंतराव मंडलोई कृषि महाविद्यालय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के तत्वावधान में सांसद आदर्श ग्राम आरूद में कृषक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंधाना की विधायक योगिता बोरकर मुख्य अतिथि के बतौर एवं डॉ. मृदुला बिल्लौरे अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मृदुला बिल्लौरे ने कृषि संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में खंडवा के विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना भाटे, जनपद अध्यक्ष पंधाना श्रीमती कंचन बाई, जनपद उपाध्यक्ष पंधाना डॉ. किशोरीलाल महाजन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्री राजपाल सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। डॉ. शास्त्री ने कहा कि रसायनिक उर्वरकों के अधिक उपयोग से हमने कृषि उत्पादन बढ़ाया है लेकिन भूमि की उर्वराशक्ति खराब कर दी है। हमें आवश्यकता है जैविक कृषि की ओर ध्यान देने की। इस अवसर पर सोयाबीन अनुसंधान निदेशालय इंदौर से डॉ. ए.एन. शर्मा एवं डॉ. एस.डी. बिल्लौरे प्रधान वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. रूपेश जैन वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों को हाइड्रोलिक पद्धति से दुधारू पशुओं के लिए हरा चारा उत्पादन हेतु अवगत कराया गया तथा किसानों को समझाइश दी गई। वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री सतीश परसाई द्वारा कृषकों को बी.टी. कपास के चारों ओर नान बी.टी. कपास/ अरहर (रिफ्यूजिया) लगाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम का संचालन श्री जोशी एवं आभार डॉ. डी. के वाणी द्वारा रखा गया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement