किसानों को निजी दुकानों से निर्धारित मूल्य पर मिल रहा यूरिया
18 दिसंबर 2025, इंदौर: किसानों को निजी दुकानों से निर्धारित मूल्य पर मिल रहा यूरिया – कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार निजी दुकानों से किसानों को निर्धारित मूल्य पर आसानी से यूरिया उपलब्ध कराने के लिए निजी दुकानों पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर खाद उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। प्रशासन द्वारा खाद की उपलब्धता एवं मूल्य नियंत्रण को लेकर सतत निगरानी की जा रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निजी दुकान से यूरिया प्राप्त करने वाले किसान श्री उमराव सिंह राठौर ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से यूरिया शासन द्वारा निर्धारित भाव पर मिला है। श्री राहुल जोशी निवासी सेजावता ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से 2 बोरी यूरिया शासन द्वारा निर्धारित भाव पर मिला है। श्री रमेश जाट निवासी गुणावद ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से 2 बोरी यूरिया शासन द्वारा निर्धारित भाव पर मिला है। पट्टू खराड़ी निवासी सांकड़ ने बताया कि बेड़दा सोसायटी से उन्हें 5 बोरी यूरिया पहले मिल चुका है और आज निजी दुकान से 2 बोरी यूरिया शासन द्वारा निर्धारित भाव पर ही मिला है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


